राज बब्बर 70वां जन्मदिन: राज बब्बर ने इन फिल्मों में छोड़ी अपनी एक्टिंग की छाप
Raj Babbar Birthday -Latest News Update
Raj Babbar Birthday: बॉलीवुड में फिल्म किस्सा कुर्सी का से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राज बब्बर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि लंबे वक्त से राजनीति में भी सक्रीय हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी कुछ यादगार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
उमराव जान
साल 1981 में मुजफ्फर अली के निर्देशन में फिल्म उमराव जान बनी. इस फिल्म में राज बब्बर ने डाकू फैज अली का रोल निभाया था. इस फिल्म में निभाए उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी.
निकाह
अगले ही साल 1982 में फिल्म निकाह आई. इसमें राज बब्बर ने सलमा आगा के साथ काम किया. इस फिल्म में राज बब्बर ने आफाक हैदर का किरदार निभाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ फिल्म में इनके शायराना अंदाज़ को काफी ज्यादा सराहा गया.
संसार
फिल्म इंडस्ट्री में इनके अभिनय की चर्चा तब और आम हो गई, जब इन्होंने फिल्म संसार में अनुपम खेर के बेटे का किरदार निभाया. इसमे अनुपम खेर के साथ राज बब्बर के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी.
बुलेट राजा
अपने फिल्मी करियर की दूसरी पारी भी राज बब्बर ने बहुत शानदार ढंग से खेली. फिल्म बुलेट राजा में इनके राजनेता राम बाबू शुक्ला के रोल को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में इनके साथ सैफ अली खान, विद्युत जामवाल, जिमी शेरगिल और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे.
बॉडीगार्ड
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में राज बब्बर ने करीना कपूर खान के पिता का रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इनके बारे में ये बात आम हो गई कि ये किसी भी रोल में फिट बैठ सकते हैं.
latest news Raj Babbar Birthday, Update Today Raj Babbar Birthday, See Now Raj Babbar Birthday
Bollywood Punctual Actress: फिल्म के सेट पर वक्त की पाबंद हैं विद्या बालन, सिर्फ 5 मिनट लेट आने पर प्रोड्यूसर से नहीं मिली थीं एक्ट्रेस