महाराष्ट्र की राजनीति पर स्वरा भास्कर को देना पड़ा बयान, इस फिल्ममेकर ने की जमकर खिंचाई
Maharashtra Politics News Update – Latest
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर सियासी रोटिंयां सिकना शुरू हो गई हैं. इस मामले में बॉलीवुड भी कूद पड़ा है, जिसके तहत तमाम सेलेब्स उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने महाराष्ट्र सरकार में हुई हलचल पर बयान दिया है, जिसकी वजह से इस मशहूर फिल्म मेकर ने इन दोनों की एक्ट्रेस पर भड़ास निकाली है.
अशोक पंडित ने कही ये बात (Ashok Pandit said this thing)
Maharashtra Politics News दरअसल स्वरा और सिमी ग्रेवाल के बयानों पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अशोक ने इन दोनों एक्ट्रेस के बयानों का स्क्रीन शॉट्स लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. फिल्म मेकर ने लिखा है कि ‘बॉलीवुड की पीआर एजेंसी महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए जुट गई है.
Maharashtra Politics News ये वही लोग हैं, जिन्होंने शिवसैनिकों को गुंडा मवाली करार दिया था. मुझे पूरा भरोसा है कि एक ट्वीट के लिए इन्हें भारी रकम मिलती होगी.’ एक अन्य ट्वीट में अशोक ने कहा है कि ‘सिर्फ पीआर टीम के भरोसे मत बैठिए खुद भी थोड़ा पढ़िए, लोगों ने वोट किसी और पार्टी को जीतने के लिए दिया था लेकिन उन्होंने लोगों को धोखा दिया और दुश्मनों के साथ सरकार बना ली.’
Bollywood PR agency once again active to save the MVA govt .
They are the same people who called Shivsainiks goons.
I am sure the price per tweet must be very high. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/rTfFXjv63T— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2022
स्वरा और सिमी ने दिया था ये बयान (Swara and Simi gave this statement)
Maharashtra Politics News दरअसल स्वरा भास्कर ने अपने बयान में कहा था कि ‘क्या बकवास है ये, आखिर हम वोट क्यों देते हैं. इलेक्शन की जगह सीधा सेल क्यों नहीं लगा देते 5 साल के लिए’. दूसरी तरफ सिमी ग्रेवाल ने कहा था कि ‘उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सत्ता का कोई लालच नहीं है, इसलिए वह ज्यादा राजनीति के दांव पेंच नहीं खेलते. उनके जैसा सिद्धांतवादी नेता राजनीति में खोज पाना मुश्किल है.’
Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!
महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा – ‘चुनाव की बंपर सेल लगा दो‘