कम बजट में बनती हैं महिला केंद्रित फिल्में, कृति सेनन बोलीं- लोग झिझक रहे हैं
Kriti Sanon On Women Centric Films – Latest News Today
Kriti Sanon On Women Centric Films – महिलाओं पर बनने वाली फिल्मों को लेकर कृति का मानना है कि ऐसी फिल्में अक्सर कम बजट में बनाई जाती हैं. महिला केंद्रित फिल्मों को बजट के मामले में कम तवज्जो दी जाती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, पहले भी कई बहुत मजबूत कैरेक्टर थे जो महिलाओं के लिए लिखे गए थे फिर वो चाहे मदर इंडिया हो या चालबाज.
महिलाओं के लिए बहुत सारे अद्भुत, मजबूत और अच्छे कैरेक्टर्स लिखे जा रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. कृति सेनन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग अभी भी बड़े रिस्क लेने और महिलाओं के लीड रोल वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करने से हिचकिचाते हैं. हालांकि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने में यकीन करती हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीजों में जल्द ही सुधार होगा.
आलिया की गंगूबाई पर बोलीं कृति – Kriti spoke on Alia’s Gangubai
Kriti Sanon On Women Centric Films कृति ने आगे आलिया भट्ट की बिग बजट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा ‘यह शायद पहली फिल्म है जो फीमेल सेंट्रिक है और इस पैमाने पर बनाई गई है. ऐसा होना चाहिए. कभी-कभी हम कम बजट में महिला नायिकाओं के इर्द-गिर्द फिल्में बना लेते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि यह उतना बिजनेस नहीं करने वाली है और फिर यह फिल्में उतना काम भी नहीं करतीं क्योंकि इन्हें छोटे पैमाने पर बनाया जाता है’.
बात करें कृति सेनन की फिल्मों के बारे में तो बहुत जल्द कृति अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह आदिपुरुष, गणपथ, भेड़िया और शहजादा में भी नजर आने वाली हैं.
Janhvi Kapoor: जब जान्हवी कपूर ने किया था अपने ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन का खुलासा, इस जगह रचाएंगी शादी
Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!