Daily GK
17 July 2022 Current Affair In Hindi | Journalpress News GK Series
जो लोग रोजाना करंट अफेयर और GK की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो लोग निचे दिए गये टेलीग्राम(Telegram) ग्रुप को जोइन कर सकतें हैं

आज हम आपके साथ 17 जुलाई 2022 का ताजा GK शेयर करेंगे और उम्मीद है की आप को यह जानकारी काम आये, अगर आप को लगता है की यह सवाल जवाब आपकी सरकारी नौकरी में या आपके ज्ञान की वर्धि में कोई मदद करेंगे तो आपसे निवेदन है की आप यह जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर हमारी और उनकी दोनों की मदद करें
Join टेलीग्राम => Telegram Channel For Current GK In Hindi
17 जुलाई का Current GK
सभी सवाल और उनके जवाब निम्न लिखित हैं, ध्यान से पढ़ें और समझ में नही आने पर कमेंट करें हमारी टीम आपकी पूर्ण सहायता करेगीD
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया
- यूपी: पीएम ने 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया
- 18वीं अखिल भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक जयपुर में आयोजित की गई
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- केंद्र ने लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्ड कमोडिटीज) नियमों में संशोधन किया; इलेक्ट्रॉनिक उद्योग उद्योग को क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल रूप में सूचना घोषित करने की अनुमति मिलेगी
अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल खरीदने के लिए भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया; भारत को CAATSA (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट) से छूट मिली
- 17 जुलाई को मनाया जा रहा विश्व इमोजी दिवस
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
- इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप चांगवोन, कोरिया में: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता